मझगांव स्कूल में हमर फुलवारी कार्यक्रम

बिलासपुर/ कोटा विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल मझगांव का सालाना जलसा ‘हमर फुलवारी’ हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री उत्तम जायसवाल एवं समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य डॉक्टर प्रफुल्ल शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती भगवती देवी जगत द्वारा की गई।
कार्यक्रम में डॉक्टर प्रफुल्ल शर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे और अच्छा प्रदर्शन करने तथा मन लगाकर पढ़ने का आहवान किया। विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना तथा शाला नायक की प्रतिभा की प्रशंसा की। प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने शाला का वर्ष भर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शोभाराम पालके व्याख्याता ने किया तथा मास्टर ऑफ सेरेमनी श्री रंजीत कुमार खूंटे रहे। इसके तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, प्रश्न मंच, चित्रकला, रंगोली, रस्साकशी, सलाद सज्जा, पुष्प सज्जा, इत्यादि रखे गए थे। कबड्डी बालक प्रतियोगिता में सुंदरम निकेतन प्रांजल एवं साथी, कबड्डी बालिका प्रतियोगिता में शिवम निकेतन कुमारी संजना एवं साथी, खो खो में बालक वर्ग मधुराम निकेतन से कुणाल खुसरो एवं साथी, खो खो बालिका वर्ग से शिवम निकेतन की कुमारी अनुष्का एवं साथी को पुरस्कृत किया गया
इसी तरह रस्साकशी खेल में बालक वर्ग से प्रशांत एवं साथी, बालिका वर्ग से आकांक्षा भानु एवं साथी, 100 मीटर दौड़ में प्रथम बालक वर्ग से चंद्रदीप जायसवाल, बालिका वर्ग से कुमारी खुशबू जायसवाल, 200 मीटर दौड़ प्रथम बालक वर्ग से चंद्रदीप जायसवाल, लंबी कूद चंद्रदीप जायसवाल प्रथम, ऊंची कूद प्रथम चंद्रदीप जायसवाल, गोला फेक प्रथम बालक वर्ग से प्रशांत जायसवाल, बालिका वर्ग से मुस्कान नेताम, कुर्सी दौड़ बालक वर्ग से प्रथम चंद्रदीप जायसवाल, बालिका वर्ग से कुमारी रोमा मरावी, पुष्प सज्जा प्रथम आराधना जायसवाल, सलाद सज्जा प्रथम कुमारी मुस्कान नेताम, रंगोली में प्रथम कुमारी अंजली मरावी, विज्ञान मॉडल प्रथम कुमारी पूनम मरावी, क्राफ्ट कला प्रथम कुमारी खुशबू धु्रव, कक्षा में सर्वाेच्च अंक 12वीं में नरेश केवट, 11वीं में कुमारी रोमा मरावी, दसवीं से कुमारी हिना धु्रव, नवमी से कुमारी श्रद्धा जायसवाल को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य पदक कक्षा 12वीं से रितेश यादव एवं कुमारी रोशनी यादव को दिया गया। शाला नायक प्रशांत जायसवाल को उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए पदक देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *