रायपुर: छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही, उन्होंने पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा भी की है। इस फैसले की विधिवत सूचना एसोसिएशन को दे दी गई है।
गौरतलब है कि योगेश अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छोटे भाई हैं। वे लंबे समय से एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे थे।
राइस मिलर्स एसोसिएशन का चुनाव तीन साल के कार्यकाल के लिए होता है। पिछला चुनाव अक्टूबर 2023 में संपन्न हुआ था, और अभी उनके कार्यकाल की करीब 20 महीने की अवधि शेष थी।
इस्तीफे के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन इसे राइस मिलर्स एसोसिएशन के भीतर किसी महत्वपूर्ण परिवर्तन के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। अब एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर जल्द ही बैठक बुलाई जा सकती है।