प्रमोद नायक के पक्ष में सकरी, उसलापुर, घुरु, अमेरी में चुनावी रैली निकाली, रश्मि सिंह ने मांगा समर्थन
बिलासपुर। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने आज सकरी उसलापुर ,घुरू ,अमेरी सहित लगभग 9 वार्डों में सघन संपर्क करते हुए कांग्रेस को जिताने की अपील की है। आज सकरी तथा उसलापुर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक के साथ पूर्व विधायक शैलेश पांडे, रश्मि सिंह पार्षद पद के उम्मीदवार, अमित भारते तथा तथा बजरंग सभी वार्डों में पदयात्रा करते हुए कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि सकरी उसलापुर , घुरू, अमेरी क्षेत्र भाजपा शासन काल में विकास से अछूता था। शहर से जुड़े 18 ग्राम पंचायत को कांग्रेस शासन काल में नगर निगम में शामिल किया गया ताकि इन सभी ग्रामीण वार्डो का विकास हो सके।घुरु अमेरी ,उसलापुर ,सकरी में कांग्रेस शासन काल में नाली पानी बिजली सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं वार्ड के नागरिकों को प्रदान की गई है।
भाजपा के महापौर उम्मीदवार को लेकर शैलेश पांडे ने कहा कि भाजपा के पास क्या ओबीसी वर्ग का कोई कार्यकर्ता नहीं था क्या जो ओबीसी वर्ग का हक छीनकर एक नेता की पत्नी को भाजपा ने टिकट दीहै। शैलेश पांडे ने कहा कि भाजपा ओबीसी विरोधी है। कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी वर्ग का सम्मान किया और ओबीसी वर्ग से आरक्षण होने के बाद महापौर पद के लिए कांग्रेस ने प्रमोद नायक को टिकट दी है ।
और बिलासपुर की जनता कांग्रेस का महापौर जिताने के लिए 11 फरवरी का इंतजार कर रही है। पूर्व विधायक रश्मि सिंह ने कहा है कि तखतपुर क्षेत्र में कांग्रेस शासन काल में 600 करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराए गए और सकरी उसलापुर मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण ब्रिज का निर्माण,का निर्माण, विकास कार्य , नाली पानी बिजली सड़क मूलभूत सुविधाएं घुरु अमेरी ,सकरी ,उसलापुर में कराए गए।
जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है विकास कार्य बंद हो गए हैं । भाजपा के पास विकास के लिए फंड नहीं है । महापौर पद के कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद नायक ने कहा है कि आज सकरी उसलापुर में जो विकास कार्य दिखाई दे रहा है वह कांग्रेस शासन काल की देन है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देश पर तखतपुर क्षेत्र के इन चार वार्डो का विकास किया गया सकरी उसलापुर मार्ग का चौड़ीकरण और ब्रिज का निर्माण तथा मूलभूत सुविधाएं तखतपुर के चार वार्ड में कांग्रेस शासन काल की ही देन है।
आज प्रमोद नायक के चुनाव प्रचार में प्रमुख रूप से रितु पांडे, समीर अहमद ,बद्री यादव ,आशीष सिंह ठाकुर, एवं सकरी उसलापुर के सैकड़ो की तादाद में महिला कार्यकर्ता मौजूद थे आज कांग्रेस के पक्ष में तखतपुर के चार वार्डो में प्रमोद नायक ने पदयात्रा करके माहौल बनाया और महापौर के साथ-साथ कांग्रेस पार्षदों को जिताने की अपील की।