पथरिया:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे टर्म में केंद्रीय बजट 2025 आ चुका है, जिसको लेकर नगर पंचायत पथरिया के युवा समाजिक कार्यकर्ता अजय यादव ने कहा हैं कि केंद्रीय बजट सुगम समावेशी रहा है, जहाँ युवाओं के स्किल बढ़ाने राष्ट्रीय स्तर पर 5 सेंटर खोले जाएंगे।
सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी किया जाएगा, रोजगार के क्षेत्र में सरकार अब देश के टॉप कम्पनियों में युवाओ को इंटरशिप कराएगी।
जिसके लिए हर महीने 500 रुपये स्टाइपेंड भी देगी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के लिए 3,794.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जो कि खेलो इंडिया के माध्यम से युवा खिलाड़ियो को मदद मिलेगी और राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन अच्छा कर पाएंगे, अजय ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट विकसित भारत के लिए अहम साबित होगा।