आज सुबह राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित ए.एम ज्वेलर्स में सेंट्रल आईटी की टीम ने दबिश दी। सुबह से जहां कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा कि यह कार्रवाई इनकम टैक्स चोरी की शिकायत पर की जा रही है.
![](https://amrittimes.com/wp-content/uploads/2025/01/26janntpc-1-655x1024.jpg)
बीते कल दोपहर लगभग 1 बजे रायपुर पासिंग की चार गाड़ियां धमतरी के सेठिया ज्वेलर्स में पहुंची थी, जिसमें 12 से 13 अधिकारी थे. इसमें धमतरी इनकम टैक्स ऑफिस के भी अधिकारी थे.
यहां सराफा व्यापारी के ठिकानों पर टीम ने जांच की. बताया जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है.