
• “नेता नहीं बेटा चुने” का नारा हुआ बुलंद





• जनसेवा में सदैव अग्रसर भूमिका की छवि ने बनाया सभी का चहेता
• पार्षद पद के लिए वार्डवासियों की पहली पसंद बना महावीर सिंह
मुंगेली नगर पालिका चुनाव में विनोबा भावे वार्ड क्रमांक 21 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी महावीर सिंह का चुनाव प्रचार जोरों पर है। “नेता नहीं, बेटा चुने” के नारे के साथ वार्ड वासियों ने उन्हें अपना समर्थन देना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी महावीर सिंह कर्मठ, ईमानदार और संघर्षशील व्यक्ति हैं, जिन्होंने वार्ड की जनता की हर समस्या के लिए पार्षद नही रहने पर भी समाधान के लिए हमेशा आवाज उठाई है। उनके प्रचार अभियान में महिलाओं और युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिल रही है, जिससे साफ जाहिर होता है कि वार्ड की जनता इस बार बदलाव चाहती है।
वार्ड की दुर्दशा से त्रस्त जनता को चाहिए नया नेतृत्व
विनोबा भावे वार्ड में वर्षों से जलभराव, गंदगी और नालियों की बदहाल स्थिति जैसी समस्याएँ बनी हुई हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पिछली कांग्रेस पार्षद जनता की समस्याओं से अनभिज्ञ रहे और चुनाव जीतने के बाद वार्ड में नजर तक नहीं आए। वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी और विकास कार्यों की धीमी रफ्तार से जनता में असंतोष व्याप्त है। ऐसे में वार्ड के युवा और जागरूक नागरिकों ने भाजपा से मांग की कि इस बार ऐसे व्यक्ति को मौका दिया जाए जो वास्तव में जनता के लिए काम करे। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने महावीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।
एक साधारण व्यक्ति के रूप में वार्ड की सेवा हेतु सदैव ही समर्पित रहे महावीर सिंह
हालांकि, महावीर सिंह की कोई सक्रिय राजनीतिक पृष्ठभूमि,अथवा किसी बड़े पद में रहने की नहीं रही है, लेकिन वे लंबे समय से वार्ड की समस्याओं को लेकर मुखर रहे हैं। जनता से सीधे जुड़ाव और समस्याओं के समाधान के प्रति उनकी तत्परता ने उन्हें वार्ड में खास पहचान दिलाई है। उनकी सादगी, सहजता और सेवा भाव के चलते वे वार्डवासियों के बीच लोकप्रिय होते जा रहे हैं। यही कारण है कि इस चुनाव में भाजपा ने उन पर भरोसा जताया है और उन्हें पार्षद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है।
महिलाओं और युवाओं का जबरदस्त समर्थन
वार्ड में महावीर सिंह के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। उनके जनसंपर्क अभियान में खासतौर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर देखी जा रही है। चुनावी सभाओं और रैलियों में महिलाएँ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर प्रचार कर रही हैं। वार्ड में हर गली-मोहल्ले में चर्चा है कि इस बार एक ऐसा प्रतिनिधि चुना जाए जो वास्तव में जनता का बेटा बनकर उनकी समस्याओं का समाधान करे।
“हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे” का नारा बन रहा जीत परिचायक
महावीर सिंह का चुनावी नारा – “हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे। विकास किया है, आगे भी विकास करेंगे।” जनता को यह भरोसा दिला रहा है कि वे केवल चुनाव जीतने के लिए नहीं, बल्कि वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए मैदान में हैं। उनकी प्राथमिकता जल निकासी, स्वच्छता, सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करना है। जनता को विश्वास है कि वे पार्षद बनने के बाद भी अपनी सक्रियता जारी रखेंगे और वार्ड को एक बेहतर स्थान बनाएंगे।
वार्ड में बदलाव की लहर
विनोबा भावे वार्ड क्रमांक 21 में इस बार चुनावी हवा का रुख भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा है। महावीर सिंह के सरल व्यक्तित्व और जमीनी जुड़ाव के चलते जनता का झुकाव उनकी ओर बढ़ रहा है। “नेता नहीं, बेटा चुने” का नारा अब हर गली-मोहल्ले में गूँज रहा है, जिससे साफ जाहिर है कि जनता उन्हें अपना पार्षद बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब देखना यह है कि चुनावी रण में यह समर्थन कितनी बड़ी जीत में तब्दील होता है।