मुंगेली : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लिए ‘‘जाबो कार्यक्रम जागव वोटर’’ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
![](https://amrittimes.com/wp-content/uploads/2025/01/26janntpc-1-655x1024.jpg)
इस कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत बरेला के विभिन्न वार्डों में जाकर मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम का प्रदर्शन किया गया और आम नागरिकों को ईवीएम से मतदान करने के संबंध में जानकारी दी गई।
साथ ही 11 फरवरी को नगरीय निकाय निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और शतप्रतिशत मतदान करने प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।