मुंगेली। नगर पालिका, निकाय चुनावों के लिए पार्टी का घोषणा पत्र “अटल विश्वास पत्र” जारी करते हुए इस बात का संकल्प व्यक्त किया है कि यह घोषणा पत्र जनता की आकांक्षाओं और भाजपा के सेवा भाव का प्रतीक है। गुरुवार को शाम भाजपा चुनाव एवं जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर घोषणा पत्र जारी किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से वरिष्ठ विधायक पुन्नूलाल मोहले,जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी,प्रभारी प्रहलाद रजक,गिरीश शुक्ला सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदुओं पर प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी । श्री मोहले ने कहा जो हमने कहा वह किया एक वर्ष पूर्व हमने जो मोदी की ग्यारंटी वाली घोषणा पत्र जारी किया था उसमें प्रमुख विषयो को 1 वर्ष में ही पूरा कर लिया । इसके साथ पूरे छत्तीसगढ़ में फिर एक बार विकास ने गति पकड़ा है । इन एक वर्षो में ही मुंगेली नगर पालिका में करोड़ो रूपये विकास कार्य के लिए स्वीकृत किया गया है । जो धरातल में है आप सबको काम दिखने लगा है। इस निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपने कामो को लेकर जनता के बीच जा रही है । शत प्रतिशत नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीतकर पार्टी का परचम लहराने वाले है ।
उन्होंने कहा यह मुंगेली नगर पालिका के विकास के लिए घोषणापत्र अटल जी की 100 वीं जयंती और अटल निर्माण वर्ष’* के अवसर पर, उनके योगदान और राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण को सम्मानित करते हुए समर्पित किया गया है।
मुंगेली के विकास के लिए अटल विश्वास पत्र का विमोचन करते हुए कहा कि अटल विश्वास पत्र नगरीय निकाय क्षेत्र के भविष्य को तय करने का संकल्प है। आने वाले समय में नगरीय निकाय क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा जो काम करने वाली है, वह अटल विश्वास पत्र के रूप में हमारे सामने है। जिस तरह से पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार में पूरे प्रदेश में अराजकता थी, भ्रष्टाचार था, उसके चलते कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास खो चुकी थी। कांग्रेस ने प्रदेश के हर वर्ग के साथ कांग्रेस की सरकार ने छलावा किया था। इसलिए 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर जनता ने विश्वास करते हुए एक बड़ा देश जनादेश भाजपा को दिया।