जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 में भाजपा समर्थित उमाशंकर की पतंग काटने कांग्रेस का कोई अधिकृत प्रत्याशी नही…!

  • धरमपुरा क्षेत्र क्रमांक 07 में अब भाजपा के अधिकृत उमाशंकर साहू के पक्ष में है जमकर उत्साह
  • जिला कांग्रेस के नवेले अध्यक्ष घनश्याम वर्मा द्वारा जिला पंचायत के लिए अधिकृत किए नाम श्रीमती उर्मिला रमेश यादव के चुनाव मैदान से बाहर होने के कारण हो रही कांग्रेस की किरकिरी
  • साख बचाने कांग्रेस भाजपा के ही बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी को अधिकृत करने कर रही कोशिश

मुंगेली। जिले के पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 भाजपा के पक्ष में एकतरफा इसलिए हो गया है क्योंकि कांग्रेस ने जिस अभ्यर्थी के नाम को अधिकृत किया वो चुनाव मैदान में ही नही।उसके बाद उमाशंकर साहू के एकतरफा पतंग छाप के पतंग उड़ाने की चर्चा हो रही है। हालांकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर साहू के विरुद्ध दो सजातीय चुनावी मैदान में जरूर है मगर उनकी उपस्थिति नाम मात्र की समझ आ रही है।
उमाशंकर साहू पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य रह चुके है। 2023 में लोरमी विधानसभा के लिए उमाशंकर साहू अथवा उनकी पत्नी जो वर्तमान जिला पंचायत सदस्य है दावेदारी प्रबल मानी जा रही थी मगर अनेक सियासी समीकरण में पार्टी ने उन्हें मौका नही दिया। अब एक बार पुनः उमाशंकर साहू के सियासी कद बढ़ाने भाजपा ने उन्हें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 से अधिकृत किया है। जिन्हें क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले का भी भरपूर समर्थन, आशीर्वाद मिल रहा है अब जनता जनार्दन उमाशंकर साहू के पतंग को खुले आसमान में उड़ाकर क्षेत्र के विकास में उनके पक्ष में मतदान करने की संभावना दिखने लगी है।

बता दें पंचायत चुनाव की हलचल तेज हो चुकी है। भाजपा ने जिला पंचायत सदस्यों की सूची जारी कर दी है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के बी फार्म और चुनाव चिन्ह के नियम नही हैं।चुनाव में हर प्रत्याशी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ता है। फिर भी भाजपा ने एक सूची जारी कर यह बता दिया है कि ये नाम भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के हैं। जानकारी के मुताबिक दो हाइप्रोफ़ाइल सीटों पर कांग्रेस ने नाम तय जरुर कर लिए हैं। मगर आपसी लड़ाई और खींचतान में कुछ ऐसा हुआ कि जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 के लिए जिसका नाम अधिकृत किया वो चुनाव मैदान में ही नही है जिससे जिला कांग्रेस कमेटी के नवेले पैराशूट अध्यक्ष की जमकर किरकिरी हो रही है। माना यह भी जा रहा है कि कांग्रेस के नाम दिए प्रत्याशी के चुनाव मैदान में बाहर रहने के कारण अब क्षेत्र क्रमांक 07 के लिए भाजपा से अधिकृत उमाशंकर साहू के पक्ष में एकतरफा अथवा निर्विरोध जैसा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *