मुंगेली में भाजपा युवा मोर्चा की भव्य बाइक रैली, नगर पालिका चुनाव में कमल खिलाने की अपील

मुंगेली/ भारतीय जनता युवामोर्चा ने नगर में भव्य बाईक रैली निकाल कर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शैलेश पाठक व 22 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में श्रीराम मंदिर निर्माण, महतारी वंदन एवं प्रधानमंत्री आवास आदि का हवाला देते हुए मतदाताओं से अपने दोनों वोट कमल का बटन दबाकर देने की अपील की।


भारतीय जनता युवामोर्चा की बाईक रैली अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय से प्रारंभ हुई जो नगर के पुलपारा,दाऊपारा होते हुए पीडब्ल्यूडी कालोनी, मजगांव पारा होकर लोरमी रोड से वापस लौटकर बड़ा बाजार,चूड़ी लाइन,नंदी चौक,सिंधी कालोनी स्थित हेमू कालानी चौक,नेहरू चौक,महाराणाप्रताप चौक पड़ाव,पंडरिया रोड,सेंट जेवियर स्कूल से लौटकर पुनः महाराणा प्रताप चौक पड़ाव पहुँची जहाँ पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी शैलेश पाठक ने नीचे ऊपर तक भाजपा की सरकार होने।

की बात कहते हुए भाजपा को जिताने की अपील की,युवामोर्चा के जिला महामंत्री अमितेष आर्य ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि मुंगेली का विकास भाजपा के साथ है कांग्रेस जब शासन में रहते हुए मुंगेली के विकास के लिए राशि नहीं ला सकी , विपक्ष का अध्यक्ष बनकर कहां से विकास के लिए पैसे लाएंगे।

इसके पश्चात रैली माँ परमेश्वरी चौक (बालानी), मलाई घाट,परशुराम जी चौक पुराना बस स्टैण्ड, होते हुए जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली पहुँच कर समाप्त हुई। रैली में  भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शैलेश पाठक, जिला प्रभारी प्रहलाद रजक,मुंगेली जिला युवामोर्चा अध्यक्ष तरुण खांडेकर,सुनील पाठक,  राणा प्रताप सिंह, राजकुमार वाधवा, रामशरण यादव, संदीप साहू, विनोद यादव, करण सिंह,वैभव ताम्रकार, यूसुफ उपलेटा, धनराज सिंह, अंकित परिहार, राजेश्वर टंडन, वासु देवांगन, रवि साहू, आयुष्मान वाधवा, अनूप गुप्ता, गोलू जलवा, राज जायसवाल, दीपक मल्लाह, पंकज सोनी, केशव गोयल, पवन मिश्रा, आकाश जायसवाल,अनूप जैन,  सहित बड़ी संख्या में युवामोर्चा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *