रायपुर। समता कालोनी निवासी श्रीमती गुलाब बाई बैस (87 वर्ष)का आज रात यहां निधन हो गया। वे स्व. डॉ. रामजी बैस की धर्मपत्नी, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्याम बैस, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस और महेश बैस की भाभी तथा डॉ. योगेश बैस की माताजी थी।
अंतिम यात्रा समता कालोनी स्थित निवास से सुबह 11 बजे निकल कर मारवाड़ी श्मशान जाएगी।




