मुंगेली शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां,कार्यवाही में पुलिस की भूमिका संदिग्ध

नशे की गिरफ्त में चाकूबाजी के बाद घटना को दबा मामले को कोतवाली पुलिस ने कर दिया रफा दफा

मुंगेली। मुंगेली शहर के रिहायशी एरिया में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस नाकाम साबित हो रही है। मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के आसपास ही नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। अवैध शराबखोरी के अलावा गांजा,सूखे नशे का उपलब्ध रहना आम बात हो गई है। वर्तमान में आज संपन्न हुए नगर पालिका चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नशे में धुत असामाजिक लोग तलवार, चाकू और अवैध हथियार लेकर बेखौफ घूम रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज नगर पालिका चुनाव परिणाम आने के बाद शहर भीतर जुलूस, जश्न के माहौल के बीच कहीं चाकूबाजी होने की चर्चा जोरो से हो रही है। चाकू अथवा तलवार से रक्तरंजित व्यक्ति को आनन फानन में हॉस्पिटल भर्ती कर घटना को अंजाम दिए शक्श को कोई और नही स्वयं कोतवाली पुलिस ने दबाव में कोई घटना की शिकायत नही लिखी गई .

बल्कि पीड़ित पक्ष के मरहम पट्टी के बाद मामले को कोतवाली से बाहर कर निपटा दिया गया। नशे की गिरफ्त में चाहे कोई हो अवैध हथियार लेकर शहर भीतर कोई घटना को अंजाम दे दे और पुलिस मामले की सामान्य मान कार्यवाही ना करे तो तब निश्चित ही शहर का वातावरण और भयपूर्ण होगा।

बताया जा रहा है कि नशे के आगोश में डूबे शक्श के घटना को अंजाम देने के बाद तत्काल ही बीच बचाव में मामले को साइड कर दिया गया मगर आज पुलिस के नियंत्रण से बाहर हुए शहर में एक बड़ी घटना घटित होने से इंकार नही किया जा सकता है। बहरहाल एक बड़ी घटना को साइड कर मामले को दबाने में पुलिस सफल रही मगर शहर भीतर आज हुए इस घटना के बाद भय का माहौल देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *