आबकारी विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर रायगढ़ निवासी एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।





आरोपी के पास से हरियाणा प्रांत की 10.5 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसे वह गैरकानूनी रूप से विक्रय करने की फिराक में था। इस कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास अन्य राज्यों की अवैध शराब बेची जा रही है।
इस पर सहा. जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई की गई।
दबिश के दौरान रायगढ़ निवासी संदीप कुमार (30 वर्ष), पिता सतबीर, मूल निवासी भिवानी, हरियाणा को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 12 नग रेड लेबल और 2 नग ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की मिली, जिसकी कुल मात्रा 10.5 लीटर थी। यह शराब हरियाणा से लाकर बिलासपुर में बेचने के लिए रखी गई थी।