एनटीपीसी सीपत एवं जिला पुलिस बिलासपुर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं हेलमेट वितरण अभियान

एनटीपीसी सीपत द्वारा जिला पुलिस बिलासपुर के सहयोग से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु हेलमेट वितरण अभियान का आयोजन
एनटीपीसी सीपत द्वारा जिला पुलिस बिलासपुर के सहयोग से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट वितरण अभियान का आयोजन दिनांक 24.02.2025 को नवाडीह चौक सीपत में यातायात एवं जिला पुलिस विभाग बिलासपुर के माध्यम से किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि श्री रजनेश सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर की उपस्थिति तथा श्री विजय कृष्ण पाण्डेय, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी सीपत) की अध्यक्षता में किया गया।


कार्यक्रम के दौरान श्री राम गोपाल करियारे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ने अपने संबोधन में लोगों को हेलमेट पहनने तथा जीवन के महत्व के बारे में बताते हुए देश में हो रही दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी|
श्री विजय कृष्ण पाण्डेय , परियोजना प्रमुख ने अपने संबोधन में हेलमेट पहनने को अपनी आदत में शामिल करने का सुझाव देते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, इसकी सुरक्षा स्वयं को ही करनी है।


श्री रजनेश सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने भी सभी को संबोधित कर हेलमेट पहनने की अपील की तथा इस बात पर ज़ोर दिया कि किसी भी परिस्थिति में बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन नहीं चलाएं| उन्होंने एनटीपीसी सीपत प्रबंधन का उच्च गुनवत्ता वाले हेलेमेट उपलब्ध कराने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की| तत्पश्चात उन्होने सभी को यातायात के प्रति शपथ भी दिलाया।


विदित हो कि दिनोंदिन सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ते जा रहा है जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके बावजूद ज्यादातर दो पहिया वाहन चालक बिना क्रैश हेलमेट के ही वाहन चलाते है जिससे दुर्घटना होने पर सिर पर गंभीर चोट लगने का डर रहता है और जान भी जाने की संभावना बनी रहती है। इन दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही एनटीपीसी सीपत के द्वारा जिला यातायात एवं पुलिस विभाग बिलासपुर द्वारा हेलमेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में श्री गोपाल सतपति , थाना प्रभारी सीपत थाना ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया


इस अवसर पर श्री शिव चरण परिहार, डीएसपी यातायात, श्री जय प्रकाश सत्यकाम, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन, डॉ. राजीव शंकर खेर, प्राचार्य, शासकीय मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत, श्री मुगल शर्मा, एसआई, श्री सहेत्तर कुर्रे, एसआई, श्री कमल फूल साहू, शिव सिंह बक्साल, एसआई, श्री धर्मेंद्र यादव एसआई, श्री भरत सिंह मरकाम, एसआई स्थानीय सीपत के स्टॉफ सहित मीडिया बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *