आरक्षण के अनुसार श्रीकांत पांडेय का बन रहा अध्यक्ष पद के लिए दावा,वरिष्ठता में मिल सकता है उमाशंकर को मौका

प्रदेश में किसी जिला पंचायत में अध्यक्ष के पिछड़ा वर्ग आरक्षण नही होने के चलते 58 प्रतिशत आबादी अनुसार पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष बैठाने पार्टी ले सकती है निर्णय

कौन होगा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए हक़दार,फैसला भाजपा शीर्ष नेतृत्व के हाथों…

मुंगेली। 12 सदस्यों वाले मुंगेली जिले में जिला पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष पद को 11 सीट एकतरफा आने के बाद भाजपा का अध्यक्ष बनना तय है। इस कुर्सी में आने के लिए प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस आने के लायक ही नही रहा। दमखम के साथ कांग्रेस जरूर चुनाव में मैदान में उतरी थी मगर करारी शिकस्त खाने के बाद चारो खाने चित्त पड़ी हुई है।

अब भाजपा में आरक्षण अनुसार समान्य वर्ग से पूर्व मंत्री पुन्नुलाल मोहले के गृहग्राम दशरंगपुर से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए श्रीकांत पांडेय का दावा स्वाभाविक रूप से बन रहा है.

लेकिन युवा व जिला पंचायत सदस्य के रूप में वरिष्ठता के लिए उमाशंकर साहू का नाम भी फाइनल हो सकता है। बहरहाल आरक्षण को यदि महत्व दिया गया तब श्रीकांत पांडेय की अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी तय नजर आ रही है।

हालांकि जानकर यह भी तर्क दे रहे हैं जिला अध्यक्ष के लिए यदि अनारक्षित पुरूष आरक्षण वाले जिला पंचायत में मान लो एक भी सामान्य वर्ग का सदस्य नही चुना जाता तब उस स्थिति में पार्टी अपना निर्णय ले सकती थी मगर आरक्षण के मापदंड अनुसार यदि सामान्य वर्ग का सदस्य है तब उसको साइड कर किसी और को अध्यक्ष बनाना आरक्षण की स्वाभाविक वृत्ति के विरुद्ध कहा जा सकता है। इसलिए आरक्षण अनुसार अध्यक्ष पद में पहली प्राथमिकता सामान्य वर्ग को मिलना चाहिए। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के राज्य में 58 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार सूबे में एक भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद ओबीसी वर्ग नही होने के कारण मुंगेली जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पार्टी का शीर्ष नेतृत्व वरिष्ठता के आधार पर उमाशंकर साहू के लिए निर्णय ले सकता है।

बता दें मुंगेली जिला पंचायत सदस्यों में एकतरफा 11 सीट जीतने के बाद पार्टी में कोई उथल-पुथल नही है, हालांकि अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण अनारक्षित पुरूष है मगर पार्टी नेतृत्व के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है। माना यह भी जा रहा है कि जिले से नाम भी भेज दिया गया है। अब प्रदेश नेतृत्व के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी का कहना है कि 2020 की अपेक्षा हम बहुत अच्छी स्थिति में जिला पंचायत में आए है।भाजपा कैडर बेस पार्टी है। अध्यक्ष कौन होगा यह प्रदेश भाजपा नेतृत्व पर निर्भर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *