बिलासपुर के कोनी थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन को आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।







उन पर आबकारी एक्ट से जुड़े मामलों की विवेचना और चालानी कार्रवाई में भारी लापरवाही बरतने का आरोप है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी डॉ. शुक्ला ने यह सख्त कदम उठाया। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन कार्रवाई में सुस्ती बरती जा रही थी।