मोहन नगर थाना क्षेत्र में गुस्साए लोगों के आगजनी और तोड़फोड़ के बाद माहौल अशांत





छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले से एक अमानवीय घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मोहन नगर थाना क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान कन्याभोज में गई एक 6 वर्षीय बच्ची का शव एक कार की डिक्की में मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और संदेह के घेरे में आए युवक के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं।
नवरात्रि के अंतिम दिन, बच्ची सुबह करीब 9 बजे घर से कन्याभोज में शामिल होने के लिए निकली थी। लेकिन शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कई घंटों की खोजबीन के बाद, पड़ोस में खड़ी एक कार की डिक्की में बच्ची का शव बरामद हुआ।परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। शव बरामद होने की सूचना मिलते ही इलाके में भारी तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने संदेह के घेरे में आए युवक के घर में तोड़फोड़ की और रात के वक्त आग भी लगा दी।
सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। आगजनी में घर के बाहर खड़ी एक बाइक पूरी तरह जल गई, जबकि घर में मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है और एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है, और घटना स्थल पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।