छत्तीसगढ़ के इकलौते संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति हो गयी है। प्रोफेसर लवली शर्मा खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय की नयी कुलपति होंगी। अभी कार्यवाहक कुलपति के तौर पर संभागायुक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।





लेकिन अब नये कुलपति की नियुक्ति हो गयी है। इस संबंध में राजभवन से आदेश जारी हो गया है। राज्यपाल व कुलाधिपति रामेन डेका ने प्रोफेसर लवली शर्मा को खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है।

मालूम हो प्रो. लवली शर्मा भारतीय शास्त्रीय संगीत (सितार) को व्यावहारिक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ाती रही हैं और यूजी और पीजी स्तर पर श्रुति स्वर विभाजन और राग विश्लेषण पढ़ाती रही हैं । उनके शोध के क्षेत्र संगीत चिकित्सा, संगीतशास्त्र, संगीत शिक्षा, संगीत के घराने और लोक संगीत हैं। उनके नाम 26 शोध प्रकाशन और 7 पुस्तकें हैं। वह अंतरराष्ट्रीय ख्याति की संगीतज्ञ और संगीत चिकित्सक हैं और उन्होंने सितार की मैहर परंपरा के तहत प्रशिक्षण लिया है ।