भगोड़े आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड के आधार पर सुचीबद्ध गुण्डा बदमाश की लाने की प्रक्रिया शुरू*





फरार आरोपियों के संपत्ति का रिकार्ड खंगालने के बाद होगी वैधानिक बड़ी कार्यवाही
मुंगेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक परिवार द्वारा अनैतिक बवाल, एसटी/एससी जातिसूचक गालीगलौज मामले में हुए अपराध पंजीबद्ध के बाद आज पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने 5 हजार रुपये की इनाम राशि भगोड़ा गिरोह पर जारी की।
इस पूरे प्रकरण में श्रीमती माथवी बंजारे पति गोपेश्वर बंजारे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम घुठेली थाना मुंगेली द्वारा लिखित आवेदन पत्र पेश किया गया कि 8.03.2025 को ग्राम घुठेली पंचायत भवन में उप सरपंच चुनाव के दौरान श्रीमती प्रीति सिंह द्वारा उप सरपंच पद हेतु प्रस्तुत आवेदन के संबंध में आपत्ति किये जाने के दौरान उप सरपंच चुनाव में फार्म भरते समय अनावेदकगण सतीश सिंह ठाकुर 9 अन्य द्वारा गंदी-गंदी गाली-गलौज कर चमार लोग हमारे रहते तुम फार्म कैसे भरोगे कहते हुए, आरोपियों द्वारा एक राय होकर हाथ मुक्का से मारपीट कर जातिगत गाली गलौच किया गया है।
कि रिपोर्ट पर थाना अजाक में अपराध धारा 191(2), 296, 115 (2) बीएनएस एवं 3(1)द, 3 (1) ध एससी/एसटी एक्ट आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। प्रकरण में प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया है, आरोपीगण की लगातार पतासाजी जारी है, दिनांक घटना के बाद से फरार है।
प्रकरण के फरार आरोपीगण 1. हेमंत सिह ठाकुर पिता गणेश ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी घुठेली 2 सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पिता जय सिंह ठाकुर उम्र 44 वर्ष निवासी घुटेली 3. जितेन्द्र सिंह उर्फ जित्तु पिता थान सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी घुठेली 4. रमेश सिंह पिता बहादुर सिंह ठाकुर निवासी घुठेली, 5 रवि सिंह पिता स्व. पुंतुसिंह ठाकुर निवासी घुठेली 6. ओंकार सिंह पिता स्व. गजराज सिंह ठाकुर निवासी घुठेली, 7. अमन सिंह पिता दिनेश सिंह ठाकुर निवासी घुठेली 8. सतीश सिंह पिता स्व. गजराज सिंह निवासी पुठेली 9. विजय यादव पिता शिवकुमार यादव निवासी घुठेली जो घटना के बाद से फरार है, जिनकी लगातार पतासाजी जारी है।
एसपी ने फरार आरोपियों की पतासाजी हेतू की 5000 रूपये ईनाम घोषणा
भगोड़े,फरार आरोपियों की पतासाजी हेतू हर संभव प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पता नही चल पा रहा है उक्त आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतू मुंगेली पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5000 रूप्ये ईनाम घोषित किया गया है, आरोपीगण का पता बताने या गिरफ्तार कराने वाले को उचित ईनाम प्रदाय किया जावेगा, सूचना बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।
आरोपीगण की पुर्व आराधिक रिकार्ड के आधार पर सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश मे लाने की प्रक्रिया व आरोपियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी
विवेचना दौरान आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड के आधार पर गुण्डा बदमाश सूची में लाने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मे प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की गई तथा आरोपीगण सतीश सिंह ठाकुर + 8 अन्य की चल-अचल संपत्ति की जानकारी हेतु पृथक से प्रतिवेदन भेजी गई है, बाद वैधानिक कार्यवाही की जाती है।