अन्य विभाग के ना लायक लोगों को प्रतिनियुक्ति पर बिठाया गया





मुंगेली। तबला,संगीत और संगीत प्रेम के आधार पर प्रशासनिक महिमामंडन की छवि में शुमार व्यक्तित्व को लंबे समय से मुंगेली कलेक्टोरेट में अधीक्षक पद से नवाजा गया है जबकि उस व्यक्ति विशेष का मूल विभाग शिक्षा विभाग है बावजूद चापलूसी और महिमामंडन के लिए विख्यात व्यक्तित्व को प्रशासनिक मंच संचालन की जिम्मेदारी झेलने के लिए कलेक्टोरेट अधीक्षक के पद में बिठा कर रखा गया है।
जानकारी के मुताबिक अनेकों बार स्वयं कलेक्टोरेट परिषर के जायज,जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कथित तौर पर कलेक्टोरेट अधीक्षक की शिकायत भी की गई मगर उन शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया।
वर्तमान हालात में कथित तौर पर शिक्षा विभाग से संबंधित व्यक्ति को कलेक्टोरेट अधीक्षक पद पर औचित्यहीन नियुक्ति आदेश के कारण कभी भी आक्रोश देखने को मिल सकता है। जिम्मेदार जिला प्रशासन समय रहते असल हकदार को कलेक्टोरेट अधीक्षक के पद पर नियुक्ति देकर कलेक्टोरेट परिसर में अकारण बन रहे माहौल को रोका जाना चाहिए।