मुंगेली में भाजपा संगठन पखवाड़ा के अंतर्गत सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन संपन्न, विधायक पुन्नूलाल मोहले ने किया मार्गदर्शन

मुंगेली / भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संगठन पखवाड़ा के तहत अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें विधायक पुन्नूलाल मोहले ने उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

जिला भाजपा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन भाजपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस अवसर पर मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गठन के पश्चात भारतीय राजनीति में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है।

2014 में लोकसभा चुनाव के पूर्व ही भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी बनाया इसके पश्चात हुए चुनाव में पहली बार सोशल मीडिया का जमकर उपयोग हुआ जिससे युवाओं को जोड़ने में सफलता मिली। इससे पूर्व परम्परागत तरीके से चुनाव प्रचार होता था।

भाजपा के सत्ता में आने के बाद

तुष्टिकरण की राजनीति पर प्रहार हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा के स्थापना दिवस 6 से लेकर 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए है। इसी कड़ी में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओं को भाजपा की संगठनात्मक यात्रा और उपलब्धियों से परिचय कराया। उन्होंने कहा कि लाखों कार्यकर्ताओ के त्याग व बलिदान के पश्चात आज हमारी पार्टी इस जगह पर पहुंची है। ये कार्यकर्ताओं की ही ताकत है कि आज हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में तेजी से और गुणवत्ता पूर्ण विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को विकास के नए आयाम पर पहुंचाया गया है। देश निरन्तर प्रगति कर रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है हमारे नेताओं ने हमेशा कहा है कि देश पहले उसके बाद पार्टी और हम हैं। भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 70 वर्षो से अटके विभिन्न विकास कार्यों को गति दी है, धारा 370 का हटना, श्रीराम मंदिर निर्माण, तीन तलाक कानून, वक्फ कानून में सकारात्मक संशोधन, सहित अनेक कार्य किए गए हैं जिससे भारत का मान सम्मान पूरे विश्व मे बढ़ा है। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेन्द्र वैष्णव,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय,जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह, मानिकलाल सोनवानी,शिवकुमार बंजारा ने भी संबोधित किया। संचालन जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक ने तथा आभार ताराचंद टंडन ने किया। इस दौरान जिला संगठन की ओर से जिला कार्यालय के दायित्वों के लिए नामों की घोषणा की गई जिसके अनुसार कोटूमल दादवानी को जिला कार्यालय मंत्री का दायित्व दिया गया है। ज्ञातव्य है श्री दादवानी 2012 से जिला भाजपा के कार्यालय मंत्री का कार्य कर रहें हैं। इसी तरह कार्यालय सहायक एवं ऑपरेटर सचिन यादव,सूचना सहायक के रूप में डोमन दीक्षित व अंनत देवांगन को जिम्मेदारी दी गई है।
सम्मेलन में मानस प्रताप सिंह,कृष्णकुमार तिवारी,लोकनाथ सिंह,प्रद्युम्न तिवारी,नरेश पटेल,मानस सिंह बैस,पदमनी मोहले,विनय पाण्डेय,पंकज सिंह,मिट्ठूलाल यादव,सोम वैष्णव,शंकर सिंह,राजीव श्रीवास,राकेश, सुखचंद साहू,नागेश्वर जायसवाल, रामशरण यादव,कोटूमल दादवानी,जगमोहन मिरी,राजेश्वर टंडन,अनिल पात्रे,सरस्वती सोनी,चंद्रकली पात्रे,अंजना जायसवाल, स्वेता सोनी,संतोषी ठाकुर,खोरबहरीन साहू आदि मुंगेली नगर एवं ग्रामीण मण्डल,सेतगंगा मण्डल,जरहागांव मण्डल, लौदा मण्डल के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *