छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय 22 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।





इनमें से कई नक्सलियों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में एक नक्सली दंपत्ति भी शामिल है, जिनके सिर पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा दो नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये और अन्य पर भी अलग-अलग राशि के इनाम घोषित थे।
कुल मिलाकर इन 22 नक्सलियों पर करीब 40 लाख रुपये का इनाम था।
आत्मसमर्पण के दौरान सुकमा एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।