रायपुर : एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, चंगोराभाठा जोन में पदस्थ सहायक अभियंता प्रवीण साहू को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।





प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बी. शिवाजी राव, निवासी चरोदा, भिलाई द्वारा ACB रायपुर में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वह एसी सर्विस का व्यवसाय शुरू करना चाहता है, जिसके लिए उसे 12 किलोवाट का थ्री-फेस बिजली कनेक्शन आवश्यक था। इस संबंध में उसने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी, चंगोराभाठा जोन में आवेदन किया था।
प्रार्थी का आरोप है कि उक्त बिजली कनेक्शन प्रदान करने के एवज में सहायक अभियंता प्रवीण साहू द्वारा 25,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था।
शिकायत की प्राथमिक जांच में तथ्य सही पाए जाने पर ACB रायपुर द्वारा आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को ट्रैप की कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी अभियंता को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
वर्तमान में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।