सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट, जो कि प्रदेश का एकमात्र शासकीय हृदय रोग संस्थान है, वहां लंबे समय से बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बंद पड़ी हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर इन सेवाओं को तत्काल बहाल करने की मांग की है।

सांसद ने अपने पत्र में लिखा है कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई बार निर्देश और प्रयासों के बावजूद इस संस्थान में सर्जरी सेवाएं शुरू नहीं की जा सकीं। इसके चलते प्रदेश की गरीब जनता जरूरी इलाज से वंचित है और उन्हें निजी अस्पतालों की महंगी सेवाओं का सहारा लेना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में इस विषय को स्वशासी परिषद की बैठकों सहित कई मंचों पर उठाया गया था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण आज भी मरीजों को सिर्फ तारीख पर तारीख दी जा रही है। कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, जबकि कई परिवार इलाज के लिए अपनी पूरी जमा पूंजी गंवा रहे हैं।

सांसद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस विषय पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर अविलंब निर्णय लिया जाए, ताकि मेकाहारा रायपुर के कार्डियक इंस्टिट्यूट में सर्जरी सेवाएं पुनः शुरू की जा सकें और जरूरतमंदों को जीवनरक्षक उपचार मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *