छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर आमजन से जुड़े संवेदनशील मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1242 आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का आग्रह किया है।






अपने पत्र में बृजमोहन अग्रवाल ने उल्लेख किया है कि शिक्षा कर्मी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ के बैनर तले इन दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर 307 दिनों तक आंदोलन किया था।

इस लंबे संघर्ष के दौरान परिजनों ने जल सत्याग्रह, दण्डवत आंदोलन, जेल भरो आंदोलन और महिलाओं द्वारा मुण्डन जैसे मार्मिक कदम उठाकर अपनी पीड़ा को पूरे प्रदेश के सामने रखा। यह आंदोलन इतना प्रभावशाली था कि उसने प्रदेश की आत्मा को झकझोर दिया था।

अब सांसद अग्रवाल ने नए सरकार से इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने और दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को जल्द से जल्द अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की अपील की है।