48 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात






रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत पटना की अमराई में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने 48 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ में सुशासन के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
इस समाधान शिविर में 15 ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिसने इसे उत्सव का रूप दे दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेढ़ साल पहले प्रदेश की जनता ने जो विश्वास जताया था, उसका प्रतिफल अब जनहितैषी योजनाओं के रूप में दिख रहा है।
उन्होंने बताया कि किसानों को धान बोनस, तेंदूपत्ता मजदूरों के पारिश्रमिक में वृद्धि, महतारी वंदन योजना, श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन और मुख्यमंत्री तीर्थ योजना जैसे निर्णयों से लाखों लोगों को सीधा लाभ पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में 1460 अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (सीएससी) स्थापित किए गए हैं ताकि ग्रामीणों को बैंकिंग संबंधी सुविधाएं और जरूरी प्रमाण पत्र सहजता से मिल सकें।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस-प्लस के तहत चल रहे सर्वे कार्य में छूटे हुए पात्र हितग्राही 15 मई तक नाम जुड़वाएं। उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से पानी बचाने के लिए दलहन, तिलहन और मिलेट्स की खेती को अपनाने का आव्हान किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्राम पटना और आसपास के क्षेत्रों के लिए अनेक विकास कार्यों की घोषणाएं कीं, जिनमें कुमेली घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु 81.90 लाख रूपए, सरना देवगुड़ी विकास हेतु 45.42 लाख रूपए, सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख, विभिन्न मार्गों एवं पुल-पुलियों के निर्माण हेतु 44 करोड़ रूपए से अधिक की राशि शामिल है।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।