Home मध्यप्रदेश देशी कट्टे दिलाने के नाम पर युवक का अपहरण कर मांगी थी...

देशी कट्टे दिलाने के नाम पर युवक का अपहरण कर मांगी थी 40 लाख की फिरौती, पुलिस ने किया खुलासा

106
0

MP NEWS : देवास में अपहरण कर 40 लाख की फिरोती मांगने के मामले में पुलिस ने रविवार शाम को खुलासा किया है। 29 दिसंबर को औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भावेश उर्फ शिब्बू पिता ललित सोनी उम्र 24 निवासी 152 गंगा नगर गायब हो गया है। मामले में औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने भावेश के पिता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया था, उसके बाद पुलिस की 4 अलग-अलग टीम बनाई गयी थी।शुरुआती जांच में पुलिस को सूचना मिली थी कि भावेश अपने दोस्त की बाईक से लिफ्ट लेकर बाईपास चौराहे तक पहुंचा फिर वहां से किसी के साथ चला गया। पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि भावेश के नंबर पर उसके पिता के एक दोस्त ने कॉल किया था जिसमें एक महिला ने भावेश को छोडऩे के एवज में 40 लाख रुपए की मांग की थी। उसके बाद पुलिस ने सायबर टीम के सहयोग से मंदसौर में दबिश दी और ग्राम सूरी जिला मंदसौर से भावेश को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराया गया।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने देशी कट्टे दिलाने के नाम पर भावेश को बाइपास पर बुलाया था। वहां से सीधे कार में बैठा कर बरखेड़ा कला जिला रतलाम और फिर ग्राम सूरी जिला मंदसौर ले गए थे। वहां पर भावेश को रस्सी से बांधकर रखा गया था। आरोपी कुछ माह पहले भावेश के घर किराए से रहते थे। उसके परिवार व अन्य के बारे में सारी गतिविधियां जानते थे। जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि भावेश गलत संगतों को लेकर कर्ज में था। जिसे काम की तलाश थी, जिससे वह ज्यादा रुपए कमा सके।

जांच में ये भी पता चला है की भावेश को पहले से जानकारी थी कि हेमराज कट्टे खरीदने बेचने का काम करता है। इसी बात को लेकर उसने देशी कट्टे बेचने का प्लान बनाया था। एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि, औधोगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने भावेश सोनी को मुक्त कराकर आरोपी हेमराज उर्फ अजय शर्मा और उसकी पत्नी सपना शर्मा,गोविंद प्रजापति और गुड्डी बाई पति दशरथ सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here