Aaj Ka Panchang 17 March 2024: आज का पंचांग – 17 मार्च 2024 रविवार फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज मृगशिरा नक्षत्र है. हर दिन पंचांग के अनुसार अगर आप कोई भी शुभ कार्य करते हैं तो आपको उसमें लाभ भी मिलता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में ग्रहों और नक्षत्रों की दशा के अनुसार कई कार्यों को करने की सलाह दी जाती है, ऐसे ही कुछ कार्यों से बचने की सलाह भी दी जाती है. रविवार को 17 मार्च 2024 के दिन किसी भी कार्य को करने का सबसे शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन किस समय आपको कोई भी अच्छा काम करने से बचना चाहिए जान लें. साथ ही इस दिन का दिशा शूल क्या है, सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के समय और चंद्रोदय के समय से जुड़ी हर जानकारी आप यहां ले लें.
आज का पंचांग
तिथि- अष्टमी – 21:55:26 तक
नक्षत्र- मृगशिरा – 16:48:09 तक
करण- विष्टि – 09:42:39 तक, बव – 21:55:26 तक
पक्ष- शुक्ल
योग- आयुष्मान – 17:05:01 तक
वार- रविवार
शुभ समय (शुभ मुहूर्त)
अभिजीत- 12:05:29 से 12:53:41 तक
दिशा शूल- पश्चिम
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त- 16:54:38 से 17:42:49 तक
कुलिक- 16:54:38 से 17:42:49 तक
कंटक- 10:29:06 से 11:17:18 तक
राहु काल- 17:00:39 से 18:31:01 तक
कालवेला / अर्द्धयाम- 12:05:29 से 12:53:41 तक
यमघण्ट- 13:41:52 से 14:30:03 तक
यमगण्ड- 12:29:35 से 13:59:56 तक
गुलिक काल- 15:30:18 से 17:00:39 तक
सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएं
सूर्योदय- 06:28:09
सूर्यास्त- 18:31:00
चन्द्र राशि- मिथुन
चन्द्रोदय- 11:22:00
चन्द्रास्त- 26:11:59
ऋतु- वसंत
तो आप आज अपने सभी कार्य पंचांग को ध्यान में रखकर करें. अगर आप जीवन में तरक्की चाहते हैं तो पंचांग में बताए गए शुभ और अशुभ समय पर आपको जरूर विचार करना चाहिए.