Aaj Ka Panchang: आज 29 जनवरी 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

29 जनवरी 2024 का पंचांगःवारः सोमवार विक्रम संवतः 2080 शक संवतः 1945 माह/पक्ष: माघ मास – कृष्ण पक्ष तिथि: चतुर्थी रहेगी. चंद्र राशिः सिंह राशि रात्रि 1:43 मिनट तक तत्पश्चात कन्या राशि रहेगी . चंद्र नक्षत्रः पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र सायं 6:56 मिनिट तक तत्पश्चात उत्तरा फाल्गुनी रहेगा . योगः शोभन योग प्रातः 9:42 मिनट तक तत्पश्चात आतिगंड योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः प्रातः 11:45 से 12:30दुष्टमुहूर्तः चतुर्थी में कोई भी शुभ कार्य ना करें.सूर्योदयः प्रातः 7:11 सूर्यास्तः सायं 5:54 राहूकालः प्रातः 8:30 से 9:51 मिनट तक. तीज त्योहार : गणेश चतुर्थी (सकट चौथ ) भद्राः नहीं है. पंचकः नहीं है.आज का दिशा शूलसोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है जिसमें यात्रा वर्जित रहती है यदि करनी आवश्यक हो तो दर्पण देखकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें.आज दिन के चौघड़िया मूहर्त:-अमृत चौघड़िया- प्रातः 7:11 से 8:31 तक. शुभ चौघड़िया- प्रातः 9:51 से 11:11 तक . चर चौघड़िया- दोपहर 1:52 से 3:12 तक लाभ चौघड़िया- दोपहर 3:12 से 4:33 तक अमृत चौघड़िया- सायं 4:33 से सायं 5:54 तकआज रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

चर चौघड़िया- सायं 5:54 से रात्रि 7:32 तक लाभ चौघड़िया- रात्रि 10:51 से 12:31 तक शुभ चौघड़िया – रात्रि 2:11 से 3:51 तक अमृत चौघड़िया- रात्रि 3:51 से प्रातः 5:31 तक चर चौघड़िया – प्रातः 5:31 से 7:11 तक चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *