कोरबा में एक बार फिर एक पटवारी को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।





प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पटवारी कलेक्टर कार्यालय के सामने ही एक ग्रामीण से रिश्वत की रकम ले रहा था। इसी दौरान ACB की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।