डिप्टी सीएम अरुण साव ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना





छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी धाम में शुक्रवार को हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी रोपवे की एक ट्रॉली अचानक टूटकर जमीन पर गिर गई। इस हादसे में भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नागपुर ले जाया गया है। वहीं पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
रोपवे का उपयोग श्रद्धालुओं की सुविधा के बजाय सीमेंट और गिट्टी ढोने के लिए किया जा रहा है। मेंटेनेंस के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की जाती है। तकनीकी खामियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल बाहर निकाला गया और रोपवे का संचालन रोक दिया गया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव कार्य जारी है। हादसे के वक्त ट्रॉली में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल सवार थे।
इस हादसे में भरत वर्मा को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि, उन्हें सर्वाइकल और हिप इंजरी हुई है। डोंगरगढ़ से उन्हें ग्रीन कॉरीडोर बनाकर पहले राजनांदगांव के निजी अस्पताल लाया गया। यहां से रायपुर रेफर की तैयारी थी लेकिन परिजन उन्हें नागपुर लेकर गए
डिप्टी सीएम साव ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
राजनांदगांव, डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर की रोपवे ट्राली गिरने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है।
जिसमें ट्राली के गिरने से भाजपा वरिष्ठ नेता श्री राम सेवक पैकरा जी, श्री भरत वर्मा जी, श्री दया सिंह जी एवं श्री मनोज अग्रवाल जी के घायल होने की सूचना मिली है।
मां बम्लेश्वरी से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।