बिलासपुर/ बिलासपुर में लूट के दो अलग-अलग मामलों में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। चार साल से फरार आरोपी राघवेंद्र सिंह उर्फ रकबर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं लूट के एक अन्य मामले में फरार आदतन बदमाश गुरमीत सिंह उर्फ़ बंटी को गिरफ्तार किया गया है।





जानकारी के मुताबिक, कोटा में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति अपनी बाइक में भाई के ससुराल नेवरा जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पानी टंकी के पास नेवरा निवासी विक्रांत ठाकुर, जंगेजी यादव और रकबर खान ने उन्हें रोक कर उनके साथ मारपीट की और जेब में रखे 8200 रुपए लूट लिए।