20 हजार से अधिक लीड की हासिल,भारतीय जनता पार्टी के ये प्रत्याशी बने कद्दावर नेता!

Chhattisgarh election results 2023 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में अब तक के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलती नजर आ रही है. अब तक के रूझान में 55 सीटों में भाजपा तो 32 सीटों में कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं 3 सीटों में अब भी निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़ बनाई है. हम आपको भारतीय जनता पार्टी के उन प्रत्याशियों की जानकारी दे रहे हैं, जो अपनी विधानसभा सीट में कद्दावर नेता बनकर उभरे हैं और उन्होंने अब तक 20 हजार से अधिक की लीड हासिल कर ली है. ये चुनाव आयोग के अधिकृत वेबसाइट से लिए गए 2 बजकर 18 मिनट तक के आंकड़े है, जबकि राजनांगांव सीट से डॉ रमन सिंह ने जीत हासिल कर ली है.प्रेमनगर सीट से भुलन सिंह मराबी 24 हजार 452 सीटों से आगे चल रहे है. यहां 20 में से 12 राउंड की गिनती हो चुकी है. रामानुजगंज से रामविचार नेताम 25 हजार 306 वोटों से आगे चल रहे है. यहां 20 में से 13 राउंड की गिनती हो चुकी है. रायगढ़ से ओपी चौधरी ने 34 हजार 993 वोटों की लीड हासिल की है, जबकि यहां सिर्फ 21 में से 8 राउंड के नतीजे सामने आए हैं. इसके अलावा लोरमी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने भी 25 हजार 575 वोटों की लीड ले ली है, जबकि यहां 19 में से 10 राउंड की गिनती हो चुकी है.वहीं रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल 24 हजार 497 वोटों से आगे चल रहे है. यहां अब तक 19 में से 9 राउंड्स की गिनती हो चुकी है. रायपुर ग्रामीण की बात करें तो यहां से मोतीलाल साहू ने 27 हजार 278 वोटों की लीड हासिल की है. यहां 22 में से 13 राउंड्स की गिनती हुई है. चुनाव आयोग की अधिकृत वेबसाइट के मुताबिक डॉ रमन सिंह 26 हजार 079 वोटों की लीड हासिल कर ली है. वहीं रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत ने 24 हजार 485 वोटों की लीड हासिल की है. यहां 19 में से 11 राउंड की गिनती हो चुकी है.हालांकि उन्होंने यहां से भाजपा के लिए जीत का खाता खोल लिया है. वहीं अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी ने भी 21 हजार 484 वोटों की लीड ले ली है, जबकि यहां 16 में से महज 8 राउंड्स की गिनती शामिल है. इसके अलावा जगदलपुर से किरण देव भी 20 हजार 569 सीटों में आगे चल रहे है. यहां 18 में से 11 राउंड्स की गिनती हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *