दारूखोरी में लिप्त रहने और आबकारी टीम पर हमला करने वाली महिलाओं पर हुई कार्यवाही, 4 गई जेल ,एक नाबालिग लड़की गिरफ्तार

बिलासपुर : आबकारी विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने वाली 4 महिलाओं को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। सभी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

बुधवार को ग्राम भिल्मी में आबकारी विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करने के बाद प्रशासनिक हल्के में कोहराम मच गया। सीपत पुलिस पर तत्काल कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया था। यही कारण है कि आज सीपत पुलिस की टीम सुबह से गांव पहुंच गई और एक एक करके महिलाओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया।


घटना के दूसरे दिन सीपत पुलिस की टीम गांव पहुंची और सीमा वर्मा, अनुराधा सूर्यवंशी, अंजली वर्मा, जीत कुमारी उर्फ जीतू वर्मा के साथ एक अपचारी बालिका को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें 23 नवम्बर को आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम भिल्मी में सुमित वर्मा के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की थी। छापामार कार्रवाई में सुमित वर्मा के ठिकाने से करीब 85 लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त किया गया। लेकिन कार्रवाई करते समय गांव की महिलाओं ने आबकारी उप निरीक्षक आनंद वर्मा, मुकेश पाण्डेय, रमेश दुबे, एश्वर्या मिंज, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, आरक्षक अनिल पाण्डेय, निरंजन डलसेना, कल्याण कहरा, प्रभुवन बघेल और उपेन्द्र सिंह पर हमला कर दिया। इस दौरान आबकारी टीम के सदस्यों के साथ महिलाओ की जमकर झूमा झटकी हुई।

आरोपी सुमित वर्मा को गिरफ्तार नहीं करने का दबाव बनाया। महिलाओं ने लाठी से भी हमला किया। हमले में टीम के कई सद्स्यों को चोट पहुंची है। महिलाओं ने विभाग की सरकारी गाड़ी क्रमांक सीजी 10 डब्लू 7719 स्कार्पियो पर लाठी और पत्थर से हमलाकर तोड़फोड़ किया। हमले में अनुराधा सुर्यवंशी, जीतु वर्मा, सीमा वर्मा, अंजनी वर्मा, दिव्यानी वर्मा, सुनिता वर्मा शामिल है। स्कार्पियों के पीछे का ग्लास, बैक लाइट, स्पाइरल और साइड मिरर चकनाचूर हो गया है।

घटना के दूसरे दिन सीपत पुलिस की टीम गांव पहुंची और सीमा वर्मा, अनुराधा सूर्यवंशी, अंजली वर्मा, जीत कुमारी उर्फ जीतू वर्मा के साथ एक अपचारी बालिका को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *