मुंगेली/ कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने 20 सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों से पेंशन संबंधी समस्याओं को सुना और शीघ्र निराकरण के लिए आहरण एवं संवितरण अधिकारी को निर्देश दिए। जिला कोषालय अधिकारी श्री महेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जिले में कुल 24 पेंशन प्रकरण लंबित हैं, इनका शीघ्र निराकरण कर लिया जाएगा। इस दौरान सहायक कोषालय अधिकारी श्री चंद्रशेखर साहू एवं श्री सिद्धार्थ वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।