Home Uncategorized अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन शुरू:54 हजार सीटों के लिए...

अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन शुरू:54 हजार सीटों के लिए 80 हजार आवेदन आए; छत्तीसगढ़ में 100 से ज्यादा कॉलेज एफिलेटेड

41
0

बिलासपुर / बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज में 4 जुलाई से एडमिशन शुरू हो गया है। 100 से ज्यादा कॉलेज इस यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं जिनमें कुल 54 हजार सीट हैं। वहीं यूनिवर्सिटी के पास 80 हजार आवेदन आए हैं।

इस बार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में एडिमिशन के लिए यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट जारी हुई। इसके आधार पर टॉपर्स स्टूडेंट्स को मनपसंद कॉलेज मिलेगा। कॉलेज में फर्स्ट ईयर में एडमिशन को लेकर ज्यादा उत्साह दिख रहा है।

बिलासपुर, मुंगेली, जीपीएम और कोरबा जिले के 100 से अधिक कॉलेजों की मेरिट लिस्ट यूनिवर्सिटी से जारी हुई है। पहले यह माना जा रहा था कि बुधवार को सूची आ जाएगी। लेकिन, तकनीकी दिक्कतों के कारण विश्वविद्यालय से महाविद्यालय तक सूची नहीं पहुंच पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here