शीघ्र ही फरार आरोपियों के लिए पोस्टर चिपकाने, इनाम की पुलिस कर सकती है घोषणा




मुंगेली। कथित लारेंस बिश्नोई ग्रुप के सांठगांठ के हवाले से षड्यंत्र पूर्ण रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के 3 आरोपियों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आज दो अन्य आरोपी जिसमे आयुष सिंह उर्फ समीर व आयुष सिंह की अग्रिम जमानत याचिका निरस्त कर दी गई।
लंबे समय तक अनेक झांसे,धमकी,भय से करोड़ो की उगाही के बाद षड्यंत्र पूर्ण जान से मारने की धमकी,बंधक बनाने जैसे भय से धोखाधड़ी पूर्ण जमीन अनुबंध, रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के 3 आरोपियों जिसमे सूरज मक्कड़,प्रदीप सिंह व लवजीत सिंह की अग्रिम जमानत अर्जी जिला न्यायालय ने अस्वीकार कर दी थी जिसके बाद आज उसी अपराध में अन्य दो आरोपियों जिसमे आयुष सिंह उर्फ समीर एवं आयुष सिंह की भी जमानत निरस्त कर दी गई है। इस गंभीर प्रवृत्ति के सुनियोजित अपराध के बाद सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है मगर पुलिस इनके गिरफ्तार करने जुटी हुई है। फरार सभी आरोपियों की मुसीबत और भी बढ़ सकती है। चर्चा यह भी है कि पुलिस द्वारा फरार आरोपियों के जगह-जगह पोस्टर चिपका सकती है और जनता से यह अपील करने वाली है कि आरोपियों की जानकारी देने वाले को इनाम दिया जाएगा। हालांकि पोस्टर चिपकाने,मुनादी कराने अथवा भगोड़े होने की स्थिति में पुलिस के वारंट, नोटिस जारी करने की भी प्रक्रिया है।
पुलिस के अनुसार मुंगेली पुलिस द्वारा जिले के सभी इलाकों के अलावा अन्य जिले आरोपियों के संभावित सम्पर्क क्षेत्र में खोजबीन की जा रही है। शीघ्र ही पोस्टर भी चस्पा कर फरार आरोपियों के लिए इनाम की भी घोषणा की जा सकती है।