आखिर कौन है मुंगेली में तुकाराम? हो रही गली गली चर्चा….

भू माफियाओ की तरफ से करता है लाइजनर का काम

लाइजनर पर्दे के पीछे सफेदपोश रहकर बड़े-बड़े काम करता और करवाता था। वह था माफियाओ और यात्रा समाप्त अधिकारी के बीच सेतु का काम करता था।

उस लाइजनर से जुड़े अन्य लोगों की गतिविधि के आधार पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

मुंगेली। हाल ही में मुंगेली शहर में एक नाम ‘तुकाराम’ गली गली चर्चा में है। आमजनमानस के बीच यही कहते सुना जा रहा है आखिर कौन है तुकाराम? वह एक गुजरे हुए जमाने के एक लोक सेवक के लिए मीडिएटर का काम करता था। एक महीने से धुआंधार नियम कायदों को किनारे कर नया नियम अथवा आदेश के जरिए बेखौफ चल रहे करोड़ो के लेनदेन के बीच इस बारे में कुछ साक्ष्य भी कुछ विपक्षी लोगों को मिले हैं, लेकिन वह कौन शख्स है तुकाराम, उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।

सूत्रों का कहना है कि वर्तमान लब्बोलुआब में तुकाराम काफी प्रभावशाली हो सकता है, लेकिन कई काम ऐसे होते हैं, जिसके लिए तुकाराम के प्रभाव का इस्तेमाल करना पड़ता है। रियल एस्टेट से लेकर जमीनी स्तर पर राजनीतिक पकड़ को मजबूत बनाने के लिए भी भू माफिया का सहारा लेने की चर्चा का बाजार गर्म है। माना जा सकता है कि ‘तुकाराम’ गैंग से जुड़े कई सदस्यों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और उनके लिए कई दफा प्रशासन पर दबाव भी बनाया गया था।

कहा यह भी जा रहा है कि तुकाराम पर्दे के पीछे रहकर बड़े-बड़े काम करता और करवाता है। वह भूमाफियाओ और गुजरे हुए लोकसेवक के बीच सेतु का काम करता रहा। अब बदले हालात में तुकाराम और लाइजनर से जुड़े अन्य लोगों की गतिविधि के आधार पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *