अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन

मुंगेली – अखिल ब्रह्मांड नायक श्रीरामचंद्र जी एवं जगत जननी मां जानकी की असीम अनुकंपा से ग्राम निरजाम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड नवधा रामायण समारोह एवं मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन 8 जनवरी से 17 जनवरी तक होगा। इस कार्यक्रम के आचार्य पंडित श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी (ज्ञानू) चलान वाले, उप आचार्य पंडित श्री विनायक दुबे जी चकरभाठा वाले। कार्यक्रम शुभारंभ 8 जनवरी, जलयात्रा 16 जनवरी, हवन, चढ़ोत्री,सहस्त्रधारा,17 जनवरी को होगा। आमंत्रित व्यास श्रीमति पुष्पा देवी कुधुरताल दिन एवं रात्रि में सुश्री अदिति किशोरी मुंगेली वृंदावन धाम 11 जनवरी, श्री पवन कुमार जी पैजनिया 12 जनवरी,श्री महेत्तरराम कश्यप बटहा 13 जनवरी, संत श्री रामकृष्ण जी मानस मित्र अलीगढ़ एवं आचार्य ब्रम्हर्षि जनमेजय कुमार मानस मराल गोरक्षधाम 14,15,16 जनवरी, श्री सुदर्शन जी रामायणी खाम्ही 15 जनवरी, श्री रामलोचन तिवारी जी रबेली 15,16 जनवरी को होगा। मानस गान प्रतियोगिता 17 जनवरी को रात्रि में होगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 7001 रु. एवं शिल्ड, द्वितीय पुरस्कार 5001 रु. एवं शिल्ड, तृतीय पुरस्कार 4001 रु. एवं शिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार 3100 रु., पंचम पुरस्कार 2500 रु. षष्ठम पुरस्कार 2100 रु., सप्तम पुरस्कार 1500 रु., अष्टम पुरस्कार 1351 रु.,नवम पुरस्कार 1101 रु., दशम पुरस्कार 1001रु. दिया जाएगा। अखंड नवधा रामायण समारोह एवं मानस गान प्रतियोगिता का मंच संचालक श्रीराम साहू, अमरचंद साहू, नरेश साहू, हेतराम साहू कर रहे हैं। उक्त जानकारी देवराज साहू ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *