जगदलपुर/ छत्तीसगढ़ के जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे-63 पर एक एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। गुरुवार सुबह हुए हादसे में डॉक्टर और ड्रेसर की मौत हो गई, जबकि मरीज और ड्राइवर घायल हैं। दोनों घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया है। घटना कोडेनार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल परियोजना अस्पताल से एक मरीज को जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। मरीज को एंबुलेंस के माध्यम से लाया जा रहा था। जिसमें चालक, मरीज, एक डॉक्टर और ड्रेसर भी थे।
हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए
तेज रफ्तार एंबुलेंस ने गुरुवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच किलेपाल में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। वहीं, एंबुलेंस का चालक और मरीज घायल हो गए। जबकि सामने सीट पर बैठे डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई।
जगदलपुर सड़क हादसे में डॉक्टर और ड्रेसर की मौत।
कड़ी मशक्कत कर निकाला गया शव
इस मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को मिली, तो जवान मौके पर पहुंचे। जिसके बाद ट्रैक्टर की मदद से एंबुलेंस को हटाया गया। कटर से एंबुलेंस की बॉडी को काटकर मृतकों को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों और मृतकों के शवों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है। दोनों घायलों का इलाज जारी है।
कोड़ेनार थाना प्रभारी ने बताया कि, मृतकों के नामों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मारी।