महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार (10 नवंबर) को अपना संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेता मौजूद रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के संकल्प पत्र में लाडली बहन योजना, युवाओं, किसान और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर फोकस रहेगा।





बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 20 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) और बीजेपी के अगुआई वाले महायुति ने आक्रामक प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शुक्रवार-शनिवार को धुले, अलोका और नांदेड़ में रैलियां कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और MVA पर भ्रष्टाचार और समाज को बांटने के गंभीर आरोप मढ़े। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।