मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकला अमृत कलश यात्रा, विधायक कौशिक ने दिलाया पंच प्रण का शपथ

पथरिया- मेरी माटी मेरा देश, एक देशव्यापी और लोकाभिमुख अभियान है जो भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहा, इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर छःग ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा बुधवार को नगर पंचायत पथरिया में अमृत कलश यात्रा निकाला गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक रहे, जहाँ अमृत कलश यात्रा में लोगों ने मिट्ठी व चावल कलश में एकत्रित किया वही विधायक कौशिक ने पंच-प्रण का शपथ दिलाया, इस मौके पर विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास में आगे बढ़ रहा है, उन्होंने कहा भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे, भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपने को साकार किया जा रहा है, इस अवसर पर पथरिया ब्लॉक के नेशनल यूथ वालेंटियर कुशाल यादव ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर के जिला युवा अधिकारी सौरभ कुमार निषाद के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे वीर जवानों के सम्मान में गांवों से मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर लाकर राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा जहाँ इस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा, इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू सिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव, भाजयुमो अध्यक्ष राजेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि बलराम जायसवाल, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब संयोजक अजय यादव, युगल राजपूत, भास्कर राजपूत, अजय निर्मलकर, जानेश यादव, अजय राजपूत के साथ नागरिक गण मौजूद रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *