मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष के लिए धाकड़ नेताओ की फौज आने लगी सामने…पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेंद्र लुनिया ने लिया नामांकन फार्म

रायपुर/मुंगेली। नगर पालिका अध्यक्ष का प्रत्यक्ष मतदान होने के कारण इस बार जमकर घमासान मचाएगा ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि चुनाव को लेकर अब गंभीरता से भी कई दावेदार अपनी अपनी मांद से निकलकर क्षेत्र में चिंघाड़ने लगे हैं और ऐसे दावेदारों की उपस्थिति से खुद ब खुद अपने आप यह ऐलान होने लगा है कि आने वाले दिनों में होने वाले नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में जमकर चुनावी महाभारत होने वाली है। जहां चुनावी युद्ध के कुरुक्षेत्र में महाभारत की तर्ज पर कई अपने लोग भी आमने-सामने होकर चुनावी टक्कर के साथ जीत की हुंकार लगाएंगे।

मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष पद आरक्षण में अनारक्षित है, यहां पहले ही बड़े-बड़े दिग्गज सुरमा मैदान में चुनावी युद्ध के लिए चुनावी भाला बरछी तलवार लेकर तैनात है ऐसे में क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय और जनमानस से जुड़े मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के गली गली से वाकिफ पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेंद्र लुनिया की एंट्री ने मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष के चुनावी मैदान में एक बड़ा धमाका किया है और इस धमाके की गूंज का असर कहां तक होगा यह तो अभी नहीं कहा जा सकता पर नगर पालिका के सफल अनुभव का लाभ चुनावी मैदान में नरेंद्र लुनिया को भरपूर मिलेगा। नरेंद्र लुनिया ने आज नामांकन के पहले दिन ही नगर पालिका अध्यक्ष पद का नामांकन फार्म लिया और आज से ही वे चुनावी रणनीति के तहत सक्रियता से चुनावी समर में जुट गए हैं।

पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेंद्र लुनिया ने कांग्रेस पार्टी से विधिवत अध्यक्ष के दावेदार होने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। कांग्रेस पार्टी के टॉप थ्री नामों में एक नाम पैनल में नरेंद्र लुनिया का होना बताया जा रहा है।

मालूम हो छत्तीसगढ़ में नगर निगम सहित नगर पंचायतों के लिए आज यानी बुधवार 22 जनवरी 2025 से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। निगम के लिए नामांकन फॉर्म कलेक्टोरेट में जमा किए जाएंगे। हालांकि, अब तक राज्य की प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *