अन्बलगन पी. को मुख्यमंत्री के जिले की जिम्मेदारी: IAS अफसरों को बनाया गया जिलों का प्रभारी सचिव; डिप्टी CM के जिलों में पिंगुआ-प्रसन्ना को जिम्मा

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलाें में प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं। अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर अफसरों को जिलों का प्रभार दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जिले जशपुर का जिम्मा अन्बलगन पी को प्रभारी सचिव बनाया गया है। वहीं, उप मुख्यमंत्री अरुण साव के जिले बिलासपुर में मनोज पिंगुआ, विजय शर्मा के कवर्धा जिले का जिम्मा प्रसन्ना आर को दिया गया है। सभी जिलों के प्रभारी सचिव की लिस्ट जारी की गई है।

अधिकारी का नामपदप्रभारी जिले
रेणु जी पिल्लेअपर मुख्य सचिवधमतरी
सुब्रत साहूअपर मुख्य सचिवदुर्ग
ऋचा शर्माअपर मुख्य सचिवबस्तर
मनोज कुमार पिंगुआअपर मुख्य सचिवबिलासपुर
निहारिका बारिकप्रमुख सचिवरायपुर
सोनमणि बोराप्रमुख सचिवजांजगीर-चांपा
शहला निगारसचिवमहासमुंद
डॉ. कमलप्रीत सिंहसचिवरायगढ़
परदेशी सिद्धार्थ सिंहसचिवबलौदाबाजार-भाटापारा
अविनाश चंपावतसचिवराजनांदगांव
प्रसन्ना आरसचिवकबीरधाम
अन्बलगन पी.सचिवजशपुर
अलरमेलमंगई डी.सचिवकोरबा
राजेश सुकुमार टोप्पोविशेष सचिवनारायणपुर
एस. प्रकाशसचिवकोरिया
नीलम नामदेव एक्कासचिवसारंगढ़-बिलाईगढ़
अंकित आनंदसचिवबालोद
डॉ. सी. आर. प्रसन्नासचिवबेमेतरा
डॉ. भुवनेश यादवसचिवसूरजपुर
एस. भारतीदासनसचिवमुंगेली
शम्मी आबिदीसचिवकांकेर
हिमशिखर गुप्तासचिवगरियाबंद
मो. कैसर अब्दुलहकसचिवगौरेला-पेंड्रा-मरवाही
यशवंत कुमारसचिवबलरामपुर-रामनुजगंज
भीम सिंहमुख्य कार्यपालन अधिकारीकोंडागांव
महादेव कावरेसंचालकखैरागढ़-छुईखदान-गंडई
नरेंद्र कुमार दुग्गासचिवसुकमा
किरण कौशलविशेष सचिवदंतेवाड़ा
सौरभ कुमारसंचालकसक्ती
सुनील कुमार जैनसंचालकसरगुजा
जयप्रकाश मौर्यविशेष सचिवमोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
सारांश मित्तरविशेष सचिवबीजापुर
रमेश कुमार शर्माविशेष सचिवमनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। यह सभी उप सचिव और अवर सचिव स्तर के अफसर हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय संवर्ग के अफसरों का तबादला किया है। नीलम टोप्पो अब संसदीय कार्य विभाग के उप सचिव होंगे। 30 जून को रिटायर हुए अवर सचिव गृह मनोज श्रीवास्तव के स्थान पर डीएस ध्रुर्वे को पदस्थ किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *