मुंगेली/ छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का घुठेली गांव के रहने वाला देवराज सिंह ने अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बता दे की देवराज का चयन छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है इस खबर जानने के बाद देवराज के घर में खुशी का माहौल है व दोस्त लगातार घर पहुंच कर बधाइयां व फटाका फोड़ के खुशी का इजहार कर रहे हैं. देवराज के पिता छतर सिंह रिटायर्ड पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी है मां ग्रहणी है देवराज बताते हैं कि इससे पहले आरक्षक में उनका वेटिंग लिस्ट में नाम आ गया था जिससे उनका मन बहुत उदास था मां लगातार मेरे को हौसला देती रही और आज मैं इस मुकाम पर इस हौसले के बदौलत पहुंचा हूं, अपने इस उपलब्धि का श्रेय माता पिता व गुरु जन को दिए हैं




