Breaking: मुंगेली नगर पालिका में भ्रष्टाचार का एक और फुट सकता है बड़ा बम,होगा बड़ा खुलासा

मुंगेली। छत्तीसगढ़ राज्य में मुंगेली नगर पालिका परिषद इन दिनों काफी सुर्खियों में है। जहां परत दर परत भ्रष्टाचार और भी विसंगतियों को उजागर कर कार्यवाही की जा रही है।

मालूम हो 2018 प्रदेश में सत्ता कांग्रेस की हुई तब भी मुंगेली नगर पालिका सरकार भाजपा की बनी जिसके अध्यक्ष संतुलाल सोनकर(रिटायर्ड शिक्षक) निर्वाचित हुए। मगर थोड़े ही समय मे एक नाली घोटाले में बहुत लोगों के जीवन मे नकारात्मक प्रभाव लाया और कुछ जेल के सलाखों में और कुछ फरारी में रहे। आज भी इस नाली घोटाले मामले में एक सीएमओ सस्पेंड और फरार है अन्य कर्मचारी शासन,प्रशासन से राहत की जुगत में लगे दिख जिंदगी संवारने जुटे हुए हैं। इसके बाद वर्तमान अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के जाति मामले को लेकर भाजपा हल्ला बोल कर बड़ी कार्यवाही के मूड में है दूसरी ओर उच्च न्यायालय दरबार भी मामला जा सकता है। हाल फिलहाल नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह के विरुद्ध अविश्वास होने की संभावना दिख रही है। मगर एक ऐसा मामला बहुत ही जल्द आमजनमानस के सामने आएगा जिसमे ये सारे भ्रष्टाचार और विसंगतियों को कम अथवा तुक्ष रूप में माना जायेगा और उस भ्रष्टाचार की प्रदेश और पूरे भारत वर्ष में चर्चा के साथ बड़ी कार्यवाही भी होने की संभावना है।

आवश्यक दस्तावेज के साथ शीघ्र ही बड़ा खुलासा, देखते रहिए amrittimes.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *