सहायक अभियंताओं को मिला नियुक्ति पत्र : सीएम साय बोले- प्रदेश में सिंचाई सुविधा का विस्तार आपकी जिम्मेदारी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित जल संसाधन विभाग के 83 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जल संसाधन विभाग के 80 सहायक अभियंता सिविल और 03 सहायक अभियंता विद्युत यांत्रिकी का चयन किया गया है। जिन्हें सोमवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री श्री साय ने नवनियुक्त अभियंताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मुझे आशा है कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे। 

83 Assistant Engineers Appointment Letter

सिंचाई सुविधा के विस्तार की जिम्मेदारी आप पर

सीएम श्री साय ने कहा कि, कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारी अर्थव्यवस्था खेती किसानी पर निर्भर है। इसके लिए सिंचाई सुविधा का सुचारू होना और इस सुविधा का अधिक से अधिक विस्तार आवश्यक है। इसकी जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग के कंधों पर है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो भी उपस्थित हैं।

विभागों में भर्ती के हरसंभव प्रयास 

राज्य सरकार जल संसाधन विभाग सहित सभी विभागों में अमले की भर्ती और अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। पिछले 10 महीनों के दौरान सात हजार से ज्यादा शासकीय पदों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। हम सभी मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के निर्माण के सपने को पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *