सोशल मीडिया में भ्रामक खबर फैलाने,शासकीय कर्मचारियों से गालीगलौज दुर्व्यवहार करने के कारण सहायक शिक्षक इदरीश खान निलंबित

गरियाबंद। प्रभारी डीईओ नवीन कुमार भगत ने सहायक शिक्षक इदरीश खान द्वारा सोशल मीडिया में मनगढ़त तथ्य फैलाने, जिला शिक्षा कार्यालय में मीडिया के दंभ में गालीगलौज, दुर्व्यवहार करने को लेकर निलंबन आदेश जारी किया।

मालूम हो बिन्द्रानवागढ़ में पदस्थ सहायक शिक्षक अपनी नाजायज मांगो को लेकर परिवार के सदस्य के नाम न्यूज़ पोर्टल के हवाले से शिक्षा विभाग में स्टाफ से धौंसबाजी,दुर्व्यवहार लगातार कर पदोन्नति के लिए दबाव बनाता रहा जब पदोन्नति में नाम नही होने पर बौखलाहट में जिला शिक्षा कार्यालय स्टाफ से गालीगलौज, दुर्व्यवहार कर धमकियां देने की शिकायत प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को कर्मचारियों द्वारा की गई। इसके अलावा सहायक शिक्षक इदरीश खान लगातार सोशल मीडिया में नंगा होकर प्रदर्शन करने सहित जिला प्रशासन के लिए भ्रामक खबर लगा वायरल करता रहा।
जिला कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव व कर्मचारियों से गालीगलौज दुर्व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी को पहले कारण बताओ नोटिस जारी करने व संतोष जनक जवाब नही मिलने पर निलंबन कार्यवाही की अनुशंसा की। उसके बाद भी लगातार सहायक शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया व एक न्यूज पोर्टल के माध्यम से जिला प्रशासन को दबाव बनाने की कोशिश करता रहा। आज प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक इदरीश खान को निलंबित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *