महासमुंद/ छत्तीसगढ़ के महासमुंद में फिल्म दृश्यम जैसी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। किराएदार ज्योतिषी ने गर्लफ्रेंड के पति को मारकर किचन में गाड़ दिया। लाश को प्लास्टिक से कई लेयर में लपेटा ताकि बदबू बाहर न आए। पुलिस ने मृतक की टीचर पत्नी और ज्योतिषी को हिरासत में लिया है। मृतक यूपेश चंद्राकर 8 दिसंबर 2023 से लापता था।





पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के लालवानी गली के लोहानी बिल्डिंग का है। सोमवार की देर शाम कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दफन लाश को खोद कर निकाला गया। वारदात को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है।