स्व. दिव्या दुबे की स्मृति में हुआ आयोजन
हास्य कवि पद्म श्री सुरेंद्र दुबे के सफल संचालन में श्रोताओं ने खूब लगाए ठहाके
छत्तीसगढ़ संस्कृति को बिखेरते हुए कलेक्टर राहुल देव ने सुनाया छत्तीसगढ़ी गीत
मुंगेली। शहर शहर के आदर्श कृषि उपज मंडी प्रांगण में स्व. दिव्या दुबे की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। इस दौरान देश के नामी गिरामी पांच बड़े कवियों ने रचनाओं से जिलेवासियों का दिल ही जीत लिया। इस दौरान यहां का माहौल ठहाकों से गूंज उठा और श्रोता हंसते-हंसते लोटपोट होते रहे। रविवार की ठंडी रात में एक ओर आसमान में तारे टिमटिमा रहे थे तो दूसरी ओर काव्य की दुनियां के सितारों से मंच रोशन हो रहा था। अपने चहेते कवियों को सुनने के लिए शाम से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू था।
इस कार्यक्रम में अतिथिगण थानेश्वर साहू,अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग, हेमेंद्र गोस्वामी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली, अनिल सोनी अध्यक्ष प्रेस क्लब, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश पात्रे,अभिषेक सोनी, व प्रशासनिक अतिथिगण राहुल देव कलेक्टर, सीईओ,जिला पंचायत,नवीन भगत,संयुक्त कलेक्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान कवियों और मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके प्रदान कर किया गया।
कवित्री डॉ. भुवन मोहिनी के मां शारदेय वंदना गीत के बाद हास्य कवि कुलदीप रंगीला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद शुरू हुआ कविता पाठ का दौर जो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे,सरदार मंजीत सिंह,हेमंत पांडेय, सोनल जैन, व देवेंद्र परिहार ने ऐसा शमां बांधा कि कभी श्रोता ठहाकों से बेदम हो जाते तो कभी चितन के सागर में गोता लगाने लगते। किसी ने देश की समस्या तो किसी ने राजनीति, किसी ने पुलिस को तो किसी ने व्यवस्था को निशाने पर लिया और उनकी कर्तव्यपरायणता की तारीफ भी की।